Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

त्रिभुवन विश्वविद्यालय काठमांडू ने किया डाक्टर राम पांडे को साहित्या नुरागी सम्मान से किया सम्मानित



उमेश तिवारी

काठमांडू नेपाल: नेपाल के हिंदी केंद्रीय विभाग द्वारा डाक्टर राम पांडे को हिंदी साहित्य, संस्कृति और राष्ट्रभाषा के संवर्द्धन तथा उन्नयन के लिए "साहित्यानुरागी सम्मान" से सम्मानित किया है। डाक्टर पांडे को यह सम्मान उनके द्वारा हिंदी साहित्य में किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया गया है। त्रिभुवन विश्वविद्यालय काठमांडू, में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में डाक्टर पांडे को यह सम्मान प्रदान किया गया। डाक्टर पांडे हिंदी साहित्य के अलावा पत्रकारिता के क्षेत्र में भी भारत-नेपाल के राजनीतिक, सामाजिक एवं साहित्यिक विषयों पर पिछले 28 वर्षों से अनवरत लिखते रहे हैं। नेपाल और भारत के सम्बन्ध में विशेष जानकारी और रुचि रखने वाले डाक्टर पांडे कई प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में अनवरत लिखते रहे हैं। साथ ही नेपाल में आयोजित कई अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों में विशिष्ट एवं मुख्य वक्ता के रूप में व्याख्यान भी दे चुके हैं। उनको यह सम्मान मिलने पर  भारत एवं नेपाल के उनके तमाम शुभेच्छुओं ने खुशी जाहिर की है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे