रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। छुट्टा जानवरों से परेशान ग्रामीणों ने करीब डेढ़ दर्जन से अधिक जानवरों को पकड़कर जंगल में बांध दिया। 24 घंटे बीतने के बाद भी कोई जिम्मेदार और गांव तक नहीं पहुंचा। विकासखंड करनैलगंज के ग्राम नकार निवासी प्रेमचंद्र मिश्रा का कहना है कि छुट्टा जानवरों से पूरी फसलें बर्बाद हो चुकी है और गांव में जानवरों की अधिकता के चलते किसानों को परेशानी हो रही है। किसानों ने एकजुटता दिखाते हुए मवेशियों को खुद पकड़कर गांव के बाहर एक जंगल में अलग-अलग पेड़ों में बांध दिया और खंड विकास अधिकारी को इसकी सूचना दे दी। फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई और न ही जानवरों को पकड़वा कर गौशाला भेजा गया। बीड़ीओ श्रीकांत तिवारी का कहना है कि इस प्रकार की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है फिर भी जानवरों को पकड़वा कर गौशाला भेजा जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ