कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। तहसील में लेखपालों की कार्य दिवस मे भी गैरहाजिरी तथा वादकारी शेडो मे साफ सफाई न होने से नाराज वकीलो ने एसडीएम को ज्ञापन सौपा है।
संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेन्द्र चतुर्वेदी के नेतृत्व में वकीलों ने मंगलवार को एसडीएम उदयभान सिंह से मिलकर यह शिकायत दर्ज करायी कि लेखपाल तथा राजस्व निरीक्षक कार्य दिवस मे भी तहसील मे मौजूद नही मिला करते।
इसके कारण तहसील मे आने वाले वादकारियों को जरूरी कागजात बनवाने मे असुविधा हुआ करती है। वहीं संघ के महामंत्री धीरेन्द्र शुक्ल ने शिकायत दर्ज करायी कि वादकारी शेडो मे नियमित रूप से साफ सफाई न होने से गंदगी व्याप्त हुआ करती है।
एसडीएम उदयभान सिंह ने अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाया कि समस्याओं का शीघ्र समाधान कराया जाएगा। इस मौके पर राजेश द्विवेदी, मनोज शुक्ला, शिवाकान्त शुक्ल, विभाकर शुक्ल, प्रभाकर पाल आदि अधिवक्ता रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ