कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता एवं पार्टी स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा है कि लालगंज नगर पंचायत के विकास को गति देने के लिए यहां पूरी क्षमता के साथ अभियान की चमक बनी रहेगी।
उन्होने कहा कि क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने जिस तरह से अपने राजनैतिक कौशल के चलते लालगंज को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा दिलाया है उस प्रयास को साकार बनाए रखने के लिए अगले पांच वर्ष में सभी सर्वश्रेष्ठ प्रयास तेजी से जारी रखे जाएंगे।
सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी एवं निवर्तमान चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी के समर्थन में सलेम भदारी, सांगीपुर वार्ड तथा खालसा सादात व खानापटटी एवं मनीपुर में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि रामपुर खास की पहचान सर्वश्रेष्ठ विकास की है।
उन्होने लोगों से कहा कि लालगंज में भी सभी मूलभूत सुविधाओं मे लगातार बढोत्तरी का मकसद इस टाउन एरिया को भी शहरी विकास के मॉडल मे अव्वल मानक दिलाना है।
उन्होनें कहा कि जिस तरह से निवर्तमान चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी ने विधायक मोना के नेतृत्व में बिना भेदभाव के सभी वार्डो मे विकास योजनाएं प्रभावी बनाई उसे देखते हुए जनता भी मजबूत विकास का जनादेश सौपने को आतुर है।
श्री तिवारी ने कहा कि चुनाव के समय सिर्फ प्रत्याशी उतारने वाले लोग चुनाव के पहले नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा तक मिलना बर्दास्त नही कर पा रहे थे। उन्होने कहा कि लालगंज शिक्षा का हब माना जाता है।
इसलिए यहां जनता भी विकास तथा अमन को सदैव ताकतवर बनाए रखा करती है। स्वागत चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी व आभार प्रदर्शन निवर्तमान चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी ने जताया। जनसभा का संचालन अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल व शैलेन्द्र मिश्र ने किया।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अमित प्रताप सिंह पंकज, केडी मिश्र, महमूद आलम, श्रीनाथ तिवारी, शिवकुमार दुबे, सदाशिव यादव, वसीम खां, मो. नजीब, मौलाना रहमानी मियां, जियाउल, दानिश, अनिल त्रिपाठी महेश, गिरीश मिश्र, पं. कालिका प्रसाद शुक्ल, लालजी त्रिपाठी, भगवत प्रसाद मिश्र, रवि सिंह, शैलेन्द्र मिश्र, मुन्ना शुक्ला, छोटेलाल सरोज, दयाराम वर्मा, विनय शुक्ल, रवि सिंह, प्रियम मिश्र, राजकुमार मिश्र, विद्याशंकर मिश्र, शास्त्री सौरभ, संजय द्विवेदी, रामू मिश्र, भोले सरोज, धीरज विश्वकर्मा, बब्लू सरोज, सरजू सरोज, रामचंद्र सरोज आदि रहे। प्रमोद तिवारी की सोमवार को हुई जनसभाओं मे जिस तरह से भीड उमडी उसे देख कांग्रेसी चुनावी फिजा परवान चढ़ी नजर आयी। जनसभाओं के लिए वार्डो मे निकले प्रमोद तिवारी का रास्तों मे भी लोग हाथ हिलाकर स्वागत करते दिखे। उत्साह का नजारा देख प्रमोद तिवारी के चेहरे पर खासी मुस्कराहट भी देखी गयी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ