कुलदीप तिवारी
लालगंज-प्रतापगढ़। कानपुर बार एसोशिएसन द्वारा वहां के जिला जज के तबादले की मांग को लेकर यहां लालगंज में तहसील एवं दीवानी के अधिवक्ताओं ने हडताल के समर्थन मे दूसरे दिन गुरूवार को भी न्यायिक कामकाज का बहिष्कार किया।
संयुक्त अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष लाल विनोद प्रताप सिंह की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर मे जमकर नारेबाजी की। वहीं संयुक्त अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष लाल विनोद प्रताप सिंह तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष सिविल शैलेन्द्र चतुर्वेदी की अगुवाई में वकीलों ने जिला जज प्रदीप कुमार सिंह को ज्ञापन सौपा और वकीलों की समस्याओं से अवगत कराया।
इधर तहसील में एसडीएम के माध्यम से डीएम को संबोधित ज्ञापन भी सौपा गया। ज्ञापन के जरिए अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू कराए जाने की मांग भी उठाई है। वहीं आल इण्डिया रूरल बार एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल की अगुवाई में संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल तिवारी महेश व महामंत्री धीरेन्द्र शुक्ल के साथ एक प्रतिनिधिमण्डल प्रादेशिक सम्मेलन मे शामिल होने के लिए कानपुर पहुंचा है।
विरोध प्रदर्शन का संयोजन संध के सह मंत्री अश्विनी पाण्डेय ने किया। इस मौके पर सिंटू मिश्र, राजेश द्विवेदी, संतोष पाण्डेय, शिवाकांत उपाध्याय, अरूण मिश्र, दिनेश मिश्र, शिवेन्द्र तिवारी, प्रमोद सिंह, सुजीत त्रिपाठी, आशीष तिवारी, शैलेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह, संदीप सिंह, विकास मिश्र, अजय शुक्ल गुडडू आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ