Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवाबगंज:कपिल आश्रम में संतो ने किया विश्राम

 


पं श्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या 

नवाबगंज(गोंडा)। आयोध्या 84 कोसी परिक्रमा के परिक्रमार्थियों का पहला जत्था मंगलवार को क्षेत्र के महंगूपुर गाँव पहुंचा. इसके पूर्व संतो ने तुलसीपुर माझा में विश्राम किया. सुबह 7 बजे संतो का स्वागत महंगूपुर गाँव में सदर विधायक प्रतीक भूषण ने किया.


यहां सुशील पाण्डेय द्वारा जलपान कराया गया. उसके बाद संत कपिल आश्रम में पहुंचे। यहां संतो का स्वागत गाँव के लोगो ने फूल मलाओ से किया. दोपहर भोजन के बाद संतो ने विश्राम किया और शाम से भजन कीर्तन में लगे रहे. 


रात्रि में भी संतो ने यही डेरा डाला. हनुमान मंडल के परिक्रमा प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया की इस बार नवाबगंज नगर में पड़ाव स्थल नहीं बनाया गया है. इसलिए कपिल आश्रम पर ही संत विश्राम किये हैं. प्रातः जलपान के बाद संत अपने अगले पड़ाव रेहली के लिए प्रस्थान करेंगे. 


संतो की सेवा में प्रधान संतोष कुमार कक्के पांडेय शरद पांडेय पूर्व प्रधान नवनीत पाण्डेय, लल्लू पाण्डेय, पुरषोत्तम पाण्डेय,राजकुमार, विहिप के जनार्दन सिंह, संतोष मौर्या, गुड्डू कौशल,सतीश चंद्र पाण्डेय,दिव्यांशु, पप्पू पाण्डेय, मनमोहन आदि लोग रहे.

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे