सतेंद्र यादव
उज्जैन (मप्र)- महावीर जन्मकल्याणक के अवसर पर सकल जैन श्री संघ के तत्वाधान में श्रैळ नागदा की परिकल्पना में दो दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न हुए। महावीर जन्मकल्याणक के इस शुभ अवसर पर प्रथम दिवस में स्थानीय गोपाल गौशाला में गायो को लापसी व चारा खिलाया गया व अन्नपूर्णा अन्नछेत्र में दरिद्र नारायणो को भोजन कराया गया। कमल जैन, संजय मुरडिया, शरद जैन, नीलेश चौधरी व रितेश नागदा के संयोजन में सभी कार्यक्रम सम्पन्न हुए शाम को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन श्री राजेन्द्र सूरी जैन दादावाड़ी पर सम्पन्न हुआ।
इस गरिमामय आयोजन में श्री वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ अध्यक्ष प्रकाश लुणावत, श्वे.मूर्तिपूजक जैन श्री संघ अध्यक्ष राजेश धाकड़, दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष सुनील जैन , म.प्र. रीजन के सचिव मुकेश धोका व संस्थापक अध्यक्ष राजेंद्र कांठेड़ मंचासीन थे उज्जैन से पधारी श्रीमती ममता दाता व रश्मि जैन ने अथिति व निर्णायक की भूमिका अदा करी ।
देर रात्रि तक चले इस कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया। उक्त आयोजन में सभी अतिथियों का व लाभार्थी परिवारो का बहुमान ग्रुप द्वारा किया गया लाभार्थी परिवार व ग्रुप द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। द्वितीय दिवस में नवकारसी का आयोजन पार्श्व प्रधान पाठशाला पर सम्पन्न हुआ चल समारोह में बच्चो की धार्मिक फैंसी ड्रेस का आयोजन भी हुआ
राजेन्द्र सूरी जैन दादावाड़ी पर सकल जैन श्री संघ का स्वामीवात्सल्य का आयोजन श्री संघ के सहयोग से सम्पन्न हुआ । सम्पूर्ण कार्यक्रम में समाजजन व ग्रुप के सभी सदस्य उपस्थित थे
जैन सोश्यल ग्रुप के अध्यक्ष मनीष चपलोत व सचिव सौरभ नागदा ने सभी लाभार्थी परिवार समाजजन व ग्रुप के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी मनोज वागरेचा ने दी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ