Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर:प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशी को जिताने का आवाहन



अखिलेश्वर तिवारी 

जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के नगर पालिका परिषद से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी समाजसेवी डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरू' को विजयश्री दिलाने हेतु चुनाव कार्यालय ज्योति टाकीज में कार्यकर्ताओं और नगर के प्रबुद्ध वर्ग का सम्मेलन आयोजित किया गया। 


सम्मेलन की मुख्य अतिथि पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री, विधायक बहराइच अनुपमा जायसवाल रही । सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए बहराइच सदर की विधायक अनुपमा जायसवाल ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता प्रत्येक स्थिति में पार्टी के लिए कार्य करने को तैयार रहता है । 


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र पर प्रदेश में चहुंतरफा विकास का कार्य किया जा रहा है । उन्होंने उपस्थित प्रबुद्ध जनों, कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए कहा कि चुनाव में कम दिन‌ शेष है आप सभी निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए लग जाइए। 


नगर निकाय में भाजपा के प्रत्याशी को जिताकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का बीड़ा आप सभी के कंधों पर है। उन्होंने कहा कि हम जियेंगे तो भाजपा के लिए मरेंगे तो भाजपा के लिए।  


सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि  सपा, बसपा व कांग्रेस ने जाति, धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम किया। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सभी वर्गों का विकास किया जा रहा है। 


सदर विधायक ने सभी से ४ मई को कमल के फूल पर मोहर लगाकर भाजपा प्रत्याशी डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू को भारी मतों से विजई बनाने का आवाहन सभी से किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा जिला प्रभारी त्रयंबक तिवारी ने कहा कि बलरामपुर नगरपालिका में भाजपा का अध्यक्ष बनना सुनिश्चित है । हमें इस चुनाव को भारी मतों से जीतना है। 


उन्होंने कहा कि बलरामपुर नगर की जनता को ४ मई का इंतजार है जनता डबल इंजन की सरकार को ट्रिपल इंजन में बदलने को तैयार हैं। 



इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र त्रयंबक तिवारी, पूर्व कैबिनेट मंत्री हनुमंत सिंह, पूर्व सासंद जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती दद्दन मिश्रा, सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, पूर्व चेयरमैन कुसुम चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह, महंत बृजानंद महाराज, प्राचार्य एमएलके पीजी कॉलेज प्रोफेसर जे पी पांडे ब्लॉक प्रमुख राकेश तिवारी, गोविन्द सोनकर, नगर निकाय संयोजक राम करन मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष परमजीत सिंह, बृजेन्द्र तिवारी, आद्या सिंह, महामंत्री वरूण सिंह, बिंदु विश्वकर्मा, संजय शर्मा, रामकृपाल शुक्ला, राम नरेश त्रिपाठी, झूमा सिंह, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा ललिता तिवारी, मंजू तिवारी, डॉ दिव्य दर्शन तिवारी, रमेश पहवा, डॉ अविनाश मिश्रा, पारितोष सिन्हा, डॉ तुलशीष दूबे, अजय मिश्रा व नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे