उमेश तिवारी
महराजगंज :सोमवार नामांकन के अंतिम दिन सभी दलों के प्रत्याशी 11:00 से नामांकन स्थल पर पहुंचना शुरू हो गया। पुलिस फोर्स भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मुख्य मार्ग पर बड़ी संख्या में डेरा डाली रही।
सबसे पहले सोनौली नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए दीपक बाबा निर्दल, बैजू यादव सपा, हबीब खान कांग्रेस, अखिलेश त्रिपाठी भाजपा, कामना त्रिपाठी बसपा,कन्हैया निर्दल, रमेश, महेन्द्र निर्दल ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
बताते चलें कि दीपक बाबा को छोड़ सभी प्रत्याशी अपने अपने समर्थकों के साथ नामांकन स्थल तक पहुंचने का प्रयास किया। किंतु पुलिस मतदान स्थल से 200 मीटर पहले ही सभी समर्थकों को रोक दिया। एक प्रत्याशी के साथ केवल 2 लोगों को आने की अनुमति मिली। सभी ने बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन कक्ष के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए जहां एक तरफ बहुतेरे प्रत्याशियों ने कहा कि विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएंगे, वहीं निर्दल प्रत्याशी दीपक बाबा ने कहा कि मैं यह चुनाव सर्व समाज के बहबूदी, खुशहाली, सुरक्षा और नगर पंचायत सोनौली के विकास के लिए चुनाव लड़ रहा हूं। जनता का पूरा आशिर्वाद मेरे साथ है।
नामांकन के दौरान तहसील परिसर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। पुलिस और प्रशासन पूरी तरह चौकस था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ