मोहम्मद सुलेमान/ राकेश कुमार सिंह
गोंडा ! शुक्रवार को शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में विद्यालय के बच्चों लक्ष्मी रमण त्रिपाठी, दिनेश कुमार भारती व केशमी भारती द्वारा राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा उत्तीर्ण करने हेतु बच्चों व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी विशाल यादव व विशिष्ट अतिथि प्रधान प्रतिनिधि विजय चौहान, प्रधान पतिराज व एसएमसी अध्यक्ष प्रेमनाथ की उपस्थिति में तीनों बच्चों व उनके अभिभावकों को मुकुट व माला पहनाकर स्वागत किया गया।साथ ही तीनों चयनित बच्चों को उपहार स्वरूप एक पालीथीन थैला दिया गया।
जिसमें पानी की बोतल, ड्राइंग कापी, पांच पेन,दो पेंसिल,दो कटर व रबर,आयल व मोम कलर, जीके, स्पीकिंग मास्टर बुक,केक, एक डिब्बा मीठा सहित कुल पच्चीस आयटम थे। कार्य क्रम के आरंभ में आरती, ज्योति, पूनम व सुषमा द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
इसके अतिरिक्त रिया शर्मा, अंशिका मौर्या, अंजनी, काजल, शिवानी आदि ने भी गीत प्रस्तुत किया। कार्य क्रम को सफल बनाने में अमन कुमार व रवीन्द्र कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।इन बच्चों को भी सम्मानित किया गया।
अतिथि विशाल यादव व विजय चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि जो बच्चे चयनित हो गए हैं उन्हें बधाई व शुभकामनाएं। जैसा कि हम सभी अवगत हैं कि इस स्कूल से पहली बार एक बच्चा, अबकी बार तीन बच्चे चयनित हुए हैं। जिन्हें चार वर्षों में अड़तालिस हजार रुपए की छात्रवृत्ति प्राप्त होगी। हम सब यह आशा करते हैं कि अगली बार इस स्कूल से कम से कम आठ बच्चे चयनित हों।
इसलिए बच्चों आज से ही तुम सब अध्ययन में लग जाओ।जिससे तुम सबको भी इन बच्चों की भांति छात्र वृत्ति मिल सके। बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु प्रधान प्रतिनिधि विजय चौहान द्वारा तीनों बच्चों को सौ-सौ रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के समापन के पूर्व बच्चों में मिष्ठान वितरित किया गया।
अन्त में प्रभारी प्रधानाध्यापक बलजीत सिंह कनौजिया द्वारा सभी अतिथियों, अभिभावकों व बच्चों का आभार व्यक्त किया गया। अतिथियों व अभिभावकों द्वारा दीवारों पर की गई बाला पेंटिंग, विज्ञान, गणित लैब व पुस्तकालय का भी अवलोकन किया। स्कूल में कराए गए कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई।
इस अवसर पर शिक्षक राम अनुज, अमर ज्योति शर्मा, सुरेश कुमार, पूनम यादव, अनुराधा मिश्रा, चित्रावती मौर्य व अभिभावक प्रभू यादव, मनीषा आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ