अशफाक आलम
गौरा चौकी गोंडा ! गौरा विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने जिला मुख्यालय के पूर्वी छोर पर बसे ग्राम सेमरा बुजुर्ग में गोरहिया संपर्क मार्ग का लोकार्पण किया । शनिवार को गौरा विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक ने 22.50 लाख का शिलान्यास का निर्माण कार्य शुरू कराया । कई सालों से सड़क न बनने से लोगों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था शनिवार को जैसे ही गौरा के क्षेत्रीय विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने सड़क का लोकार्पण कर निर्माण कार्य शुरू कराया क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई ।
इस अवसर पर इंद्र बहादुर वर्मा, उस्मान अली बूथ अध्यक्ष, भगवानदीन वर्मा , सिद्दीक़ी अली , भुल्लुर निषाद , चंद्र प्रकाश , परमात्मा मौर्या, भोगी पांडेय सहित सम्मानित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ