Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर:विद्यालय के नए भवन का अतिथियों ने फीता काटकर किया शुभारंभ



अखिलेश्वर तिवारी 

जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के नगर क्षेत्र में संचालित प्राइवेट विद्यालय डिवाइन पब्लिक स्कूल अब तमाम नामी स्कूलों को पीछे छोड़ता हुआ अब आगे बढ़ता नजर आ रहा है। साल 2017 में इस विद्यालय की स्थापना बलरामपुर नगर क्षेत्र में प्रबंधक आशीष उपाध्याय ने की थी। विद्यालय में छात्र-छात्राओं की बढ़ती संख्या और नर्सरी के बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए एक तीसरे भवन की भी शुरुआत कर दी गई है।


आपको बता दें कि जिले के नगर क्षेत्र में डिवाइन पब्लिक स्कूल को आशीष उपाध्याय नए साल 2017 में एक बिल्डिंग में सभी मानको को पूरा करते हुए शुरुआत की थी। जिसके बाद बच्चों की बढ़ती संख्या और स्कूल में बेहतर शिक्षा दीक्षा को देखते हुए अभिभावकों का रुझान इस विद्यालय की तरफ बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते श्री उपाध्याय द्वारा दूसरी बिल्डिंग और अब तीसरी बिल्डिंग में शिक्षण कार्य संचालित करने का निर्णय लिया गया। सिटी पैलेस के करीब एक भवन को इसलिए उपयोग में लाया जा रहा है जो कि पूर्व में डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आशीष उपाध्याय ने 150 बच्चों को नर्सरी कक्षा में एडमिशन के पश्चात निशुल्क शिक्षा की घोषणा की थी जिसके चलते तमाम अभिभावकों के बच्चे इस लाभ से वंचित रह गए। इस बार उन सीटों को बढ़ाकर 300 किया गया है। ऐसे में बच्चों के बैठने की व्यवस्था पर्याप्त न होने के कारण विद्यालय के समीप एक भवन को लेकर उसमें अन्य कक्षाओं को संचालित करने का जिम्मा टीचिंग स्टाफ को सौंपा गया है।


नवीन भवन परिसर के शुभारंभ के अवसर पर श्रावस्ती के पूर्व लोकसभा सांसद दद्दन मिश्रा, बलरामपुर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी व नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली ने कार्यक्रम में शिरकत की और टीचिंग स्टाफ व शुभारंभ अवसर पर नृत्य व गायन प्रस्तुत करने वाली छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।


पूर्व लोकसभा सांसद दद्दन मिश्रा ने कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर कहा कि आशीष उपाध्याय जी जो काम कर रहे हैं वह जिले में बहुत बेहतर काम है सभी प्रबंधकों को इनसे सीख लेनी चाहिए। वही श्याम मनोहर तिवारी ने कहा के अलग-अलग विद्यालय भवन में कक्षाएं संचालित हो रही है शिक्षा के लिए बेहतर कार्य हो रहा है लेकिन हम आशा करते हैं कि आने वाले समय में विद्यालय के प्रबंधक इसे एक बिल्डिंग में सभी कक्षाओं को संचालित करने की व्यवस्था करेंगे। इसके लिए हमारी उन्हें शुभकामना है। वही नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि साबान अली ने कहा कि आशीष जी को हम व्यक्तिगत रूप से जानते हैं और उनके हर कदम में जो भी हमारी मदद होती है वह हम करते हैं जिले में एक ऐसा विद्यालय है जो कोरोना काल में तमाम अभिभावकों को राहत पहुंचाने का काम किया था और आगे भी यह काम जारी रहेगा। डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आशीष उपाध्याय ने कहा कि हमारे जनप्रतिनिधियों ने यहां आकर हमारा मान सम्मान बढ़ाया है बच्चों का उत्साहवर्धन हुआ है। मैं जो भी आज काम कर पा रहा हूं वह हमारे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से मिली हुई ऊर्जा से ही संभव हो पाता है उनके अभिभावकों द्वारा दी गई फीस से ही विद्यालय संचालित होता है और हम वापस अपने टीचिंग स्टाफ के माध्यम से उन्हें उसका कर्ज बेहतर शिक्षा और दीक्षा के रूप में लौटा देते हैं। हम आशा करते हैं कि हमारे विद्यालय से पढ़कर निकला हुआ बच्चा आने वाले वक्त में अपने अपने क्षेत्र में बुलंदियां हासिल करेगा और जल्दी हम एक ऐसे विद्यालय भवन की स्थापना करेंगे जहां सभी कक्षाएं एक साथ संचालित होंगी। हमारे बच्चों को कहीं अलग अलग भवन में नहीं बैठना होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे