कमलेश
खमरिया खीरी:पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन मे व अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मंगलवार को थानाध्यक्ष ईसानगर पंकज त्रिपाठी की अगुवाई में चलाये गए अभियान में थाना नीम गांव क्षेत्र के पैला निवासी युवक को पुलिस ने 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद करते हुए विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया।
इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि थाना नीमगांव क्षेत्र के मैला गांव का निवासी दीपक शुक्ला पुत्र संतोष शुक्ला को क्षेत्र के पलिहा कबिरहा जाने वाली सड़क से संदिग्ध अवस्था मे पकड़ा गया था, जिसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुई है। जिस पर अवैध शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।
इस दौरान उसको पकड़ने में उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी,जितेंद्र सिंह,सिपाही हरिहर प्रसाद व अशोक कुमार तिवारी ने अहम भूमिका निभाई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ