संदीप अवस्थी
गोंडा:वजीरगंज क्षेत्र गेंड़सर गांव में सोमवार को सुबह अज्ञात कारणों से दो घरों के छप्पर में आग लग गई। वजीरगंज थाने के सिपाही इंद्र कुमार झा,व होमगार्ड विपिन सिंह बैंक ड्यूटी पर जा रहे थे तभी डेंड़सर गांव पहुंचे ही थे तभी इनकी नजर गांव में लगी आग पर पड़ी तो दोनों लोग रुक गए और पता चला कि देवीदीन यादव के छप्पर में अचानक आग लग गई है।आग की लहर इतना तेज हो गई कि बगल में स्थित देवीदीन यादव के भाई देवी प्रसाद के छप्पर को आग ने अपने लपटों में ले लिया। मौके पर पहुंचे होमगार्ड विपिन सिंह ने अपनी जान की बाजी लगाकर जल रहे छप्पर में घुसकर 16 भैंसें को रस्सी काटकर बाहर निकाला इसी बीच होमगार्ड विपिन सिंह बुरी तरीके से झुलस गए।जानकारी देते हुए होमगार्ड एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र अंकम ओझा ने बताया कि मंगलवार को डेढ़ दर्जन जानवरों को आग से बचाने में बुरी तरीके से झुलसे हुए होमगार्ड जवान विपिन सिंह के निवास स्थान पर पहुंचकर जिला कमांडेंट होमगार्ड शैलेश प्रताप ने हाल चाल जाना और साहसिक कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र व 1000 रुपए नगद देकर सम्मानित किया और झुलसे हुए जवान को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ