पं श्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) क्षेत्र के जेम्स हार्वी मेमोरियल इंटर कॉलेज में अध्ययनरत दो भाई हाइ स्कूल की परीक्षा में विद्यालय में अव्वल आये हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों सहित क्षेत्रीय लोग इन दोनो होनहारों को बधाई दे रहे हैं।
क्षेत्र के कल्यानपुर गाँव के रहने वाले सुशील उर्फ आशू तिवारी के सुपुत्र देवेश और उनके सगे छोटे भाई वेद प्रकाश तिवारी के सुपुत्र दिशांत जेम्स हार्वी स्कूल में एक साथ एक ही कक्षा में अध्ययनरत थे।
दोनो भाइयों ने एक साथ हाईस्कूल की परीक्षा दी और दोनो ही विद्यालय में अव्वल आये हैं ।जिससे विद्यालय और घर-परिवार में खुशी का माहौल है। विद्यालय प्रबंधन की ओर से दोनों भाइयों का मुंह मीठा कराते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं गई हैं।
वहीं क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने भी बच्चों को मिठाई खिलाई और आशीर्वाद दिया। पूरे विद्यालय में देवेश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है वहीं दिशांत दूसरे स्थान पर है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एस. वी. मसीह ने कहा कि गुरुवार को दोनों बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ