सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर की डॉ० किरन कसौधान ने बच्चों को बताए स्वस्थ रहने के गुर
मोहम्मद सुलेमान /राकेश कुमार सिंह
गोंडा ! शुक्रवार को शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम के बच्चों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर के डॉक्टरों की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
बच्चों का वजन और लंबाई का मापन किया गया। त्वरित निदान वाले बच्चों को डॉ द्वारा द्वारा दवाइयां दी गई। सोलह बच्चों को नेत्र परीक्षण, चश्मा बनवाने व अन्य जटिल समस्याओं के समाधान हेतु शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुलाया गया।
स्वास्थ्य परीक्षण में ऐसा देखा गया कि ज्यादातर बच्चे एनैमिक थे। जिन्हें आयरन की गोली फोलिक एसिड उपलब्ध कराया गया। साथ ही संतुलित आहार लेने की सलाह दी गई। डॉ किरन कसौधन ने बच्चों से मुखातिब होते हुए स्वस्थ कैसे रहा जाए के गुर बताए। टीम में सहायक के रूप में रेनू देवी, वन्दना पांडेय व सियाराम ने अपने उत्तरदायित्व का बखूबी निर्वहन किया।
बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने हेतु शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया, राम अनुज, शताब्दी वर्मा, सुरेश कुमार, अनुराधा मिश्रा, अमर ज्योति शर्मा व चित्रावती मौर्य द्वारा पूरी टीम का आभार व्यक्त किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ