कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। हनुमान जयंती पर नगरीय एवं ग्रामीण अंचलांे मे शोभा यात्राओं तथा झांकियो व भण्डारो मे दिन भर हनुमान जी के जयकारे से वातावरण गूंज उठा दिखा। हालांकि नगर मे डीजे बजाने तथा घुइसरनाथ रोड पर पुलिया से आगे शोभा यात्रा के बढ़ने को लेकर कई बार हनुमान भक्तो व पुलिस के बीच नोंकझोंक का भी नजारा दिखा।
पुलिस अधिकारियो के समझाने बुझाने के बाद हनुमान भक्त मानमनौवल के पिघल गये और शोभा यात्रा को जंगली वीर बाबा लेकर पहुंचे। सुबह से ही पूरा का पूरा नगर और ग्रामीण अंचल हनुमान पताका से लहरा उठा देखा गया। ग्रामीण अंचलो मे भी जगह जगह महावीर हनुमान की उपासना के सुर गूंजे।
भण्डारो मे श्रद्धालुओं तथा आम राहगीरो ने प्रसाद भी चखा। बाबा घुइसरनाथ समेत मंदिरो मे भी हनुमान जयंती पर उल्लास का वातावरण दिन भर महक उठा दिखा। लालगंज मे श्री हनुमत निकेतन व बाजार खास से हनुमान जयंती पर भव्य शोभा यात्रा निकली। हनुमान भक्त एक दूसरे पर अबीर गुलाल उडाते हनुमान पताका भी लहरा रहे थे।
नाचते गाते भक्तों का अपूर्व संगम हनुमान जी की आराधना मे गोते लगाता दिखा। डीजे बजाने को लेकर सुबह भी पुलिस और आयोजको के बीच मे हल्की कहासुनी हुई। दोपहर सीओ के चौक पर पहुंचने पर डीजे बंद कराने के ऐलान पर जरूर श्रद्धालुओं का मिजाज गर्म हो उठा।
हालांकि आयोजन समिति मे शामिल वरिष्ठ लोगों व प्रशासन के बीच वार्ता से शोभा यात्रा घुइसरनाथ रोड की ओर बढ़ चली। घुइसरनाथ रोड पर दोपहर जब शोभा यात्रा पहुंची तो पुलिस और पीएसी के जवान सीओ रामसूरत सोनकर तथा कोतवाल कमलेश पाल की अगुवार्इ्र मे नहर पुल के समीप घेराबंदी कर इसे आगे बढ़ने से रोकने लगे।
प्रशासन का कहना था शोभा यात्रा की प्रशासनिक अनुमति छोटी नहर होते हुए जंगली वीर बाबा तक मिली हुई है। वहीं हनुमान भक्त शोभा यात्रा को महिमापुर के समीप बड़ी नहर तक ले जाने की जिद पर अड़े रहे। अफसरो ने काफी देर तक श्रद्धालुओं के साथ मानमनौवल की तो हनुमान भक्त जंगली वीर बाबा की तरफ बढने को राजी हुए।
दोपहर बाद शोभा यात्रा के पुनः अपने प्रस्थान स्थल पहुंचने पर प्रशासनिक अमला राहत की सांस लेते दिखा। वहीं नगर में जगह जगह भण्डारों के आयोजनों की धूम रही। संगम चौराहे पर अनूप पाण्डेय, डिग्री कालेज गेट के सामने केशव मिश्र, सूर्य नारायण मार्केट मे राजेश मिश्र, चौक पर चंदन कौशल व शशिकांत कौशल, रायबरेली रोड पर सभासद ज्ञानचंद्र मोदनवाल, हरिहरमंदिरम में रामचंद्र शुक्ल, घुइसरनाथ रोड पर शिवकुमार गुप्ता तथा सभासद बृजेन्द्र पाण्डेय मंटू, महिमापुर नहर समीप शुभम जायसवाल व अधिवक्ता अजय शुक्ल गुडडू के संयोजन मे हुए भण्डारे मे श्रद्धालुओं ने हनुमान जी का प्रसाद चखा।
हनुमत निकेतन मे संयोजक ब्रजघोष ओझा के संयोजन मे भजन संकीर्तन व सामूहिक हनुमान चालीसा का सुमधुर आयोजन हुआ। देर शाम सांई की कुटी के समीप हनुमान मंदिर मे चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी के संयोजन मे सामूहिक सुन्दरकाण्ड व प्रसाद वितरण हुआ।
यहां कार्यक्रम का संयोजन मिथलेश बारी ने किया। चकौड़िया मे सभासद अनिल पाण्डेय के संयोजन मे सामूहिक श्रीरामचरितमानस पाठ के बाद हुए भण्डारे मे हनुमान जयंती पर श्रद्धालुओं का उत्साहजनक जमावड़ा दिखा। ककोरिहा गोड़वा में कालिका प्रसाद पाण्डेय व वर्मा नगर में संगम दुबे आदि के संयोजन में हनुमान जयंती पर भण्डारे में लोग पंक्तिबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण करते दिखे।
वहीं हनुमान जयंती को लेकर नगर की बाजार मे चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात दिखी। बाबा घुइसरनाथ धाम में महादेव के ज्योतिर्लिंग का हनुमान के रूद्रावतार स्वरूप में भव्य श्रृंगार भी श्रद्धालुओं मे आकर्षण का केंद्र दिखा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ