रजनीश/ ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। विश्वविद्यालय निर्माण को लेकर छात्र नेता शिवम् पांडेय ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मिलकर मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय की स्थापना गोंडा में ही कराने की मांग रखी। इस अवसर पर गोंडा के छात्र नेता शिवम पाण्डेय ने बताया कि गोंडा शिक्षा के दृष्टिकोण से बहुत पीछे है यहां के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए जिले के बाहर जाना पड़ता है। जिससे आम छात्र जो बाहर नहीं जा पाते हैं और उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं इसी वजह से गोंडा के मुख्यालय पर ही विश्वविद्यालय का निर्माण हो जिससे पूरे देवीपाटन मंडल के छात्र उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकें। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री किशन पाण्डेय ने बताया की कि तहसील करनैलगंज के ग्राम सभा डोमा कल्पी में जमीन गोंडा प्रशासन के द्वारा देखी गई है यह तहसील ही नहीं अपितु पूरे गोंडा वासियों के लिए गौरव का विषय है। अगर विश्वविद्यालय निर्माण गोंडा में होता है तो यहां के लोगों को रोजगार का भी अवसर प्राप्त होगा जिससे गोंडा जनपद की पहचान पूरे प्रदेश में शिक्षा के दृष्टिकोण से एक अलग प्रकार की मिसाल कायम करेगी। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी ने विषय को संज्ञान में लेते हुए छात्र नेताओं को आश्वासन दिया है कि विश्वविद्यालय का निर्माण गोंडा में ही होगा। इसको लेकर वह अधिकारियों को निर्देशित करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ