पं श्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) थाना क्षेत्र के लौव्वावीरपुर गाँव में पहलवान वीर मंदिर के सामने ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी चला रही युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। युवती के मामा ने थाने पर तहरीर दी है ।
लौव्वाबीरपुर गाँव के पहलवान वीर बाबा मंदिर के सामने शनिवार को दिन में करीब 03 :30 बजे तरबगंज थाना क्षेत्र के कन्नीपुर गाँव की रहने वाली युवती साक्षी त्रिपाठी उम्र 17 वर्ष पुत्री संतोष तिवारी अयोध्या से अपनी माँ के साथ स्कूटी पर अपने मामा के यहां रांगी जा रही थी।
रास्ते में पहलवान वीर मंदिर के पास उसकी स्कूटी तीव्र मोड़ पर तरबगंज की तरफ से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।
स्थानीय लोग उसे नवाबगंज सीएचसी लेकर आये जहां चिकित्सक ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडे ने बताया कि युवती के मामा जयप्रकाश पांडे की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ