रजनीश/ ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज गोंडा। तहसील करनैलगंज क्षेत्र की ग्राम जहाँगीरवा निवासी फ़िरदौस जहाँ जो कि पीएस मेमोरियल इंटर कालेज की छात्रा है उसने हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में 85.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर माता पिता व गाँव का मान बढ़ाया है।
फ़िरदौस के पिता एक व्यवसायी के साथ साथ पत्रकार व माता ग्रहणी हैं।फ़िरदौस कहती हैं वह डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।
दादा डाक्टर मोहम्मद सलमान,अध्यापक मोहम्मद फाख़िर उर्फ फूल बाबू सहित विद्यालय परिवार के प्रधानध्यापक डीपी सिंह, मसूद अहमद,सुरैया अंसारी, बीके श्रीवास्तव व रिश्तेदारों आदि ने छात्रा को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ