Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

न्यायालय के आदेश पर होमगार्ड के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज



उमेश तिवारी

महराजगंज जिले में फर्जी अंक प्रमाण पत्र और कूट रचित दस्तावेजों के सहारे होमगार्ड की नौकरी कर रहे योगेन्द्र यादव के खिलाफ पुलिस ने न्यायलय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।


मिली जानकारी अनुसार रामबचन चौहान निवासी कोठीभार ने न्यायालय में वाद दाखिल किया था कि कोठीभार निवासी योगेन्द्र यादव फर्जी अंक प्रमाण पत्र और कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर होमगार्ड की नौकरी कर रहा है और सरकारी वेतन भत्ता भी प्राप्त कर रहा है।


रामबचन ने वाद दाखिल कर बताया कि योगेन्द्र यादव ने योगेन्द्र नाथ पांडे के आठवीं के प्रमाणपत्र पर कूट रचित तरीके से अपना नाम योगेन्द्र नाथ यादव करवा लिया और फर्जी अंक प्रमाणपत्र के सहारे होमगार्ड की नौकरी हासिल कर ली।


उसके असली अंक प्रमाणपत्र और नकली प्रमाणपत्र अलग-अलग हैं जो जांच का विषय है। रामबचन ने पहले स्थानीय थाने पर सूचना दिया लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई। जिसके बाद उसने न्यायलय में वाद दाखिल किया।


जिसके बाद न्यायलय के आदेश पर आरोपी होमगार्ड योगेन्द्र यादव के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 130/2023 भा.द.वि.1860 की धारा 419, 420, 467, 468, 471, 477A दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे