रजनीश / ज्ञान प्रकाश करनैलगंज(गोंडा)। प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच व आठ के बच्चो का विदाई समारोह आयोजित किया गया। प्राथमिक विद्यालय बरवलिया प्रथम करनैलगंज में सीओ नवीना शुक्ला व नगर पालिका की ईओ प्रियंका मिश्रा ने सम्मानित करते हुए विदाई दिया।
इस मौके पर सीओ ने नए नामांकन पर जोर दिया और बच्चो को दुलार देते हुए पढ़ने के लिए प्रेरित किया। नए नामांकित बच्चो को निःशुल्क पुस्तकों का वितरण किया। सोनिया गुप्ता, ममता सिंह, शिप्पी वर्मा, अनुज कुमार, अशोक कुमारी, सौम्या, अनन्या मौर्या मानसी, गुडिया तिवारी रौनक गोयल, नीरज वैश्य आदि उपस्थित रहे।
इसी तरह करनैलगंज के कम्पोजिट विद्यालय रामपुर टेपरा में इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाध्यापक गजाधर सिंह ने छात्र छात्राओं को जीवन में सफल होने क़े लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि शिक्षा के लिए जो उम्र होती है उसमें अध्ययन को नंबर एक तथा अन्य सबको दो पर रखना चाहिए। जीवन में सफल होने क़े लिए सूर्योदय से पूर्व जागरण, बड़ों को प्रणाम, माता पिता की सेवा, ईश्वर में विश्वास,गुरु का सम्मान, विद्द्यार्थी क़े 5 गुण औऱ कठिन परिश्रम करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि जो बच्चे रोज स्कूल आये हैं उनके अंक ज्यादा हैं। जो जिला स्तरीय खिलाड़ी है उनका स्वास्थ्य अच्छा है अंक भी अच्छे लाये है। अतः खेल भी जीवन का जरूरी अंग है।
इस अवसर पर अध्यापक जय कुमार ने कहा सभी अच्छी आदतों को बनाये रखना है, आगे बढ़ने क़े लिए मन लगाकर पढ़ें सफलता जरूर मिलेगी। अध्यापक आशुतोष, अखंड प्रताप ने भी बच्चों का उत्त्साह वर्धन किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ