रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज हुजूरपुर रोड पर ग्राम छतईपुरवा के पास बाइक व साइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक सवार युवक की हालत गंभीर है। जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया उसके बाद उसे ट्रामा सेंटर भेज दिया गया।
घटना गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे की है। करनैलगंज नगर के सकरौरा मोहल्ले में किराए पर कमरा लेकर रहकर फेरी का काम करने वाला सिराजुद्दीन उम्र 35 वर्ष निवासी धौहरेमऊ इमलिया जिला सीतापुर साइकिल से फेरी के लिए हुजूरपुर की तरफ जा रहा था। तभी करनैलगंज की तरफ बाइक से आ रहे आकाश शुक्ल (22) निवासी नहवा परसौरा की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों घायलों को सीएचसी करनैलगंज पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सक डॉ. इमरान मोईद ने सिराजूद्दीन को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल आकाश का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उसके बाद हालत बिगड़ने पर उसे ट्रामा सेन्टर रेफर किया गया।
सूचना पाकर सीएचसी पहुंचे उपनिरीक्षक अंकित सिंह व मुख्य आरक्षी प्रदीप सिंह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गए। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ