Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर:एमएलके महाविद्यालय के छात्र छात्राओं का शैक्षिक भ्रमण



अखिलेश्वर तिवारी 

जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित  एम एल के पी जी कॉलेज मे वनस्पति विज्ञान विभाग के बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर का शैक्षिक दल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं पूर्व में हुए समझौता ज्ञापन ( एमओयू ) के अंतर्गत गुरुवार को  विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन की अगुवाई में वैज्ञानिक तथा औषधीय अनुसंधान परिषद-केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान लखनऊ का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान छात्र- छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के औषधीय एवं सगंध पौधों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

          

 महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय  के निर्देशन में आयोजित शैक्षिक भ्रमण के दौरान विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने विभागीय शिक्षक डॉ मोहम्मद अकमल व डॉ शिव महेन्द्र सिंह सहित अन्य को सीमैप संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक  डॉ रमेश श्रीवास्तव से औपचारिक मुलाकात कराया। 


प्रधान वैज्ञानिक डॉ रमेश श्रीवास्तव ने शिक्षकों व छात्र-छात्राओं का स्वागत किया।डॉ रमेश जी के शोधार्थी श्री हिमांशु , योगेश  व रवि ने संस्थान का भ्रमण कराया तथा छात्र छात्राओं को पौधों के बारे में बहुत महत्वपूर्ण जानकारीयाँ दी। उन्होंने पूरे संस्थान में लगे हुए औषधीय व सगंध पौधों को दिखाया तथा उन पौधों से तेल प्राप्त करने की आवश्यक जानकारी दी। साथ ही छात्र-छात्राओं को मानव उपवन की सैर भी कराई गई। 


 मानव उपवन में मुख्यतः जावा सिट्रोनेला,पामारोजा,खस जिरेनियम, अश्वगंधा व मेन्था पौधों के साथ लगभग 140 औषधीय व सगंध पौधों के संग्रह को दिखाया । इसमें से अधिकतर पौधे मस्तिष्क, हृदय, यकृत तथा  गुर्दे की बीमारियों में काम आने वाले पौधे है। इसके बाद छात्र-छात्राओं का दल आसवन ईकाई गया जहां उन्होंने पौधों से तेल निकालने की विधि का अवलोकन किया। 


साथ ही तेल निकालने के बाद बचे अपशिष्ट पदार्थों को वर्मीकम्पोस्ट इकाई को ऑर्गेनिक खाद में तब्दील करने की जानकारी प्राप्त की। प्रधान वैज्ञानिक डॉ रमेश श्रीवास्तव ने सी एस आई आर -सी मैप द्वारा किये गए  शोधों पर प्रकाश डाला। मेन्था के लाभ के बारे में बताते हुए अवगत कराया कि  सीमैप के लगातार परिवर्तन व शोध के कारण आज भारत मेन्था उत्पादन व निर्यात में पहले स्थान पर है। 


भारत की जीडीपी में लगभग सात हजार करोड़ की वृद्धि केवल मिन्ट इंडस्ट्री से है। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने हर्बल क्रीम, हर्बल औषधि, हर्बल टूथपेस्ट निर्माण के बारे में जानकारी प्राप्त की। भ्रमण दल में विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन के अतिरिक्त विभागीय शिक्षक मो0 अकमल ,डॉ शिव महेन्द्र सिंह, श्रवण कुमार, राहुल यादव, राहुल कुमार, अजय कुमार श्रीवास्तव, विपिन तिवारी, सौम्या शुक्ला व राशि सिंह सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे