धौरहरा में नामांकन पत्र जमा करने का शुरू हुआ सिलसिला
अध्यक्ष के 20 सभासद के 167 बिके नामांकन पत्र
एसडीएम व सीओ पुलिस बल के साथ रहे मौजूद
कमलेश
धौरहरा-लखीमपुरखीरी:धौरहरा तहसील परिसर में नामांकन पत्रों की बिक्री प्रक्रिया में तीसरे दिन प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन पत्रों की खरीद के साथ नामांकन पत्रों के जमा करने का सिलसिला भी शुरू कर दिया गया। गुरुवार को धौरहरा में अध्यक्ष के पांच, सभासद के 2 नामांकन पत्र खरीदे गए। वही दो सभासद पद के प्रत्याशियों के साथ साथ एक अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र जमा किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी सीओ पीपी सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
11 अप्रैल से धौरहरा तहसील परिसर में नामांकन पत्रों की बिक्री का कार्य शुरू होने के बाद से ही तहसील परिसर में नगर पालिका धौरहरा के चुनाव के नामांकन पत्रों की बिक्री के काउंटर लगाए गए हैं। नामांकन पत्रों की बिक्री के लिए अलग अलग काउंटर लगे हुए हैं, जिसमें नामांकन पत्रों के बिक्री की प्रक्रिया में तीसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए पांच और सभासद के लिए 2 नामांकन पत्रों की बिक्री के साथ कुल बिक्री हुए नामांकन पत्रों की संख्या बढ़कर अध्यक्ष पद की 20 व सदस्य पद की 167 हो गई। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में नामित नोडल अधिकारी सीओ पीपी सिंह,एसडीएम अनुराग सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
अध्यक्ष पद पर एक तो दो लोगों ने सदस्य पद पर करवाया नामांकन
गुरुवार को नामांकन पत्रों की बिक्री के बीच नामांकन करवाने का भी सिलसिला शुरू हो गया। दोपहर बाद नामांकन करवाने के लिए तीन लोग पहुचे जिसमें एक अध्यक्ष पद पर तो दो लोगों ने सदस्य पद पर अपना नामांकन पत्र जमा किया। इस दौरान अध्यक्ष पद पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजीव जायसवाल ने सिंगल सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसकी जानकारी देते हुए आरओ (अध्यक्ष पद) एसडीएम न्यायायिक शशिकांत मणि व आरओ (सदस्य पद) सच्चेयन्द्र कुमार ने बताया कि आज अध्यक्ष पद के 5 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई जिनकी कुल संख्या बढ़कर अब 20 हो गई है,जिसमें से आज अध्यक्ष पद पर एक नामांकन पत्र दाख़िल हुआ है। वही सदस्य पद के आरओ के अनुसार आज दो नामांकन पत्रों की बिक्री होने के बाद कुल नामांकन पत्रों की बिक्री संख्या बढ़कर 167 हो गई, जिसमें से दो लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
ई-रिक्शा पर सवार होकर अध्यक्ष पद पर नामांकन कराने पहुचा निर्दलीय प्रत्याशी,बना आकर्षण का केंद्र
गुरुवार को अध्यक्ष पद पर अपना नामांकन करवाने पहुचे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजीव जयसवाल लोगों में आकर्षण का केंद्र बने रहे। वह फूलों से सजे ई-रिक्शा से नामांकन करवाने तहसील गेट पर पहुचे। इस दौरान फूलों से सजा ई-रिक्शा लोगों में आकर्षण का केंद्र बना रहा। वही नामांकन करवाने के बाद राजीव जयसवाल ने बताया कि कस्बे का ई-रिक्शा व ठेलिया यूनियन उनके साथ है, जो नामांकन के वक्त फूलों से सजे रिक्शे में उनको बैठाकर नामांकन करवाने ले गए थे। नामांकन शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ