पं श्याम त्रिपाठी
नवाबगंज (गोण्डा) थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, गर्भपात कराने और इस कार्य में उसका सहयोग करने वाले कुल चार लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने थाने पर दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि प्रमोद निषाद पुत्र ननकू निषाद निवासी ग्राम रेतिया नारापुर थाना कैंट जनपद अयोध्या ने उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और यह सिलसिला दो वर्ष तक चलता रहा इस बीच दो बार उसका गर्भपात भी आरोपियों द्वारा कराया गया।
अब जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी द्वारा शादी करने से मुकर गया साथ ही अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी लगातार दे रहा है।
प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडे ने बताया कि युवती की तहरीर पर प्रमोद और राजेश निषाद, संतोष निषाद, विनोद निषाद पुत्र अज्ञात के विरूद्ध दुष्कर्म और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ