मोहम्मद सुलेमान/ राकेश कुमार सिंह
गोंडा!! गुरुवार को शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर चित्रकला व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अमन कुमार, मनीष कुमार, मुनिया तिवारी,सेजल भारती,अन्तिमा, रिया शर्मा, संगीता भारती, अंकित, महिमा, अंशिका मौर्या, चांदनी, साधना, करिश्मा, आंचल, उन्नति, माधुरी, प्रियांशु, दामिनी,मालती,छंगुरा,मो रियाज, अंजुम बानो,आनिका मौर्या आदि बच्चों ने हिस्सा लिया। चित्रकला प्रतियोगिता में मुनिया तिवारी प्रथम,अमन कुमार द्वितीय व उन्नति तथा महिमा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।इसी प्रकार निबंध लेखन में अमन कुमार प्रथम, मुनिया तिवारी द्वितीय व अंशिका मौर्या तथा महिमा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। अव्वल रहे बच्चों को पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया, राम अनुज, शताब्दी वर्मा, अनुराधा मिश्रा, चित्रावती मौर्य, अमर ज्योति शर्मा आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ