रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। थाना कटरा बाजार अंतर्गत ग्राम रजवापुर निवासी एजाज की तहरीर पुलिस ने दहेज हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें अय्यूब उर्फ़ सिकंदर व उनकी मां नजमा बेगम निवासी ग्राम रजवापुर का नाम सामिल है।
तहरीर में कहा गया है कि गांव के ही निवासी अय्यूब उर्फ़ सिकंदर के झांसे में आकर उसकी बहन शहर बानो ने वर्ष 2018 में कोर्ट मैरिज कर लिया था। कुछ दिन सब कुछ सही था उसके बाद पति अय्यूब उर्फ़ सिकंदर खां व सास नजमा बेगम मायके जाकर दहेज के रूप में गाड़ी व दो लाख रुपये नकद लाने का दबाव बनाने लगे।
उसके मना करने पर दोनों लोग मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे, जिससे वह मायके आकर रहने लगी। बीते 26 मार्च की शाम उसके पति अय्यूब उर्फ़ सिकंदर खां ने उसके पास फोन करके अपने घर बुला लिया। 27 मार्च की सुबह शहर बानो का शव थाना हुजूरपुर अंतर्गत ग्राम गंडारा स्थित सरयू नदी के पैना घाट पर बरामद हुई।
जिसकी जानकारी उसे जरिये शोशल मिडिया प्राप्त हुई। पीड़ित भाई का आरोप है कि उसकी बहन की हत्या करके शव फेंका गया है। थानाध्यक्ष हुजूरपुर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ