रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। नवविवाहिता की मौत के मामले में ग्राम भितिहा निवासी राजेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें शिवम गोस्वामी, गया प्रसाद गोस्वामी व उनकी पत्नी निवासी ग्राम भीतिहा का नाम सामिल है।
आरोप है कि उसने अपनी पुत्री रचना की शादी गांव के ही निवासी शिवम गोस्वामी के साथ किया था। दो वर्ष बाद वह गौने में विदा होकर अपने ससुराल गई और पत्नी धर्म का पालन करने लगी। आरोप है कि शिवम गोस्वामी उसकी पुत्री रचना से अपाची बाइक व सोने की मोटी जंजीर बतौर दहेज मायके से लाने का दबाव बनाने लगे।
मना करने पर उसे मारपीटकर प्रताड़ित करने लगे। शुक्रवार को दोपहर बाद उसे सूचना मिली की उसकी पुत्री की मौत हो गई है। पीड़ित के अनुसार उसकी पुत्री की हत्या की गई है।
कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ