Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:सीडीपीओ को जिलाधिकारी की कड़ी चेतावनी,होगी बड़ी कार्यवाही



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने  सायं काल विकास भवन में जिला पोषण समिति की बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों की जानकारी ली तथा समस्त सीडीपीओ को अपने-अपने क्षेत्रों में अति कुपोषित बच्चों की नियमित निगरानी करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि अतिकुपोषित बच्चों को पौष्टिक आहार, दवायें इत्यादि चीजें उपलब्ध करायी जाये तथा बच्चों के माता-पिता को बच्चों के खान-पान पर विशेष ध्यान देने तथा उनकी देखभाल करने के लिये कहें। बैठक में जिलाधिकारी ने कुपोषित/अतिकुपोषित बच्चों, गर्भवती महिलाओं, धात्रियों को पोषाहार वितरण की जानकारी ली एवं सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा सभी कन्वर्जेन्स विभागों द्वारा किये गये कार्यो की समीक्षा की गयी। जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा कुपोषण मुक्त बनाये जाने के उद्देश्य से कुपोषित ग्राम पंचायतों को सुपोषित बनाने के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि कुपोषित बच्चों को पोषाहार देकर कुपोषण मुक्त बनायें तथा गर्भवती महिलाओं के खान-पान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। यदि बच्चा स्वस्थ्य नही है तो बच्चें की मॉ को आयरन की गोली के साथ विटामिन भी दिये जाये और उससे जुडे़ सभी खान-पान व टीकाकरण किये जाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर समस्त व्यवस्थाओं की समीक्षा की एवं सीडीपीओ को निर्देशित किया कि जिनकी प्रगति ठीक नही है, उसमें सुधार लायें अन्यथा सम्बन्धित सीडीपीओ के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों की संख्या बढ़ायी जाये और उन्हें समस्त प्रकार की व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी जाये। बैठक में सीडीपीओ मंगरौरा के अनुपस्थित पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने सीडीपीओ मंगरौरा के वेतन रोकने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जी0एम0 शुक्ला, परियोजना निदेशक डीआरडीए आर0सी0 शर्मा, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित सीडीपीओ व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे