Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:सहायक उपकरण हेतु दिव्यांगजन अब आनलाईन करें आवेदन



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने दिव्यांगजनांं को सूचित किया है कि विगत वित्तीय वर्षो में कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण से लाभान्वित होने हेतु जिला कार्यालय में ऑफलाईन आवेदन पत्र प्राप्त किया जा रहा था किन्तु अब कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत पारदर्शिता बरतने के उद्देश्य से पात्र आवेदकों हेतु समस्त मांग प्रक्रिया आनलाईन कर दिया गया है।


 उन्होने बताया है कि योजनान्तर्गत पात्र दिव्यांगजनों को निःशुल्क ट्राईसाईकिल, बैशाखी, व्हीलचेयर, कान की मशीन, अन्ध छड़ी, वाकर, छड़ी सी0पी0 चेयर आदि संगम अभिलेखों यथा आधार कार्ड, तहसील द्वारा निर्गत गरीबी की रेखा से नीचे का आय प्रमाण पत्र, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत यूडीआईडी कार्ड आदि के साथ किसी भी सहज जन सेवा केन्द्र आदि पर विभागीय वेबसाइट https://divyangjan.upsdc.in  पर नियमानुसार आनलाईन आवेदन करायें। 


कराये गये आनलाईन आवेदन पत्र की स्वप्रमाणित प्रिन्ट आउट (समस्त संलग्नकों सहित) निर्धारित समय के अन्दर विकास भवन स्थित जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रतापगढ़ के कक्ष संख्या-25 में जमा करें।


 आवेदन करने के उपरान्त विभागीय बजट प्राप्त होने तथा उपकरण की उपलब्धता के अनुसार वितरण की सूचना सम्बन्धित को प्रदान की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे