कमलेश
बिजनौर:उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनमानस को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किये जा रहे निरीक्षणो के अंतर्गत शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिजनौर डॉ0 विजय कुमार गोयल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर का औचक निरीक्षण किया।
जहां प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.बीके.स्नेही ओपीडी करते हुए उपस्थित पाए गए और अन्य स्टाफ भी मौजूद मिला। वही आरबीएसके टीम की एक चिकित्सक डॉ.प्रगति चौहान, राहुल चौहान और अंकित कुमार, दो बीएसडब्ल्यू अनुपस्थित पाए गए।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डॉ0 बी0के0 स्नेही को निर्देश दिया कि कैंपस की साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराएं और कंडम व निष्प्रयोज सामान का उचित गाइड लाइन के अनुसार निस्तारण करे साथ ही अस्पताल में आने वाले मरीजों को कोई परेशानी नहीं होना चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ