कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। संसद मे लगातार जारी गतिरोध के समाधान को लेकर उप राष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन मे विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी से गहन मंत्रणा की। संसद में जेपीसी तथा राहुल गांधी के मुददे पर लगातार व्यवधान को लेकर उप राष्ट्रपति ने कांग्रेस समेत उन्नीस विपक्षी दलों का प्रतिनिधित्व कर रहे विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी से सदन मे स्वस्थ परम्पराओं की मजबूती को लेकर उनका अभिमत मांगा।
विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने विपक्षी दलो की ओर से सभापति जगदीप धनखड़ को आश्वस्त किया कि विपक्ष संसद मे हर पहलू पर चर्चा में शामिल होने को तैयार है। उन्होनें कहा कि अडानी मामले मे विपक्ष जेपीसी की मांग कर रहा है तो सत्ता पक्ष जानबूझ कर संसद मे टकराव का माहौल बनाने के लिए राहुल गांधी के राज्यसभा मे सदस्य न होने के बावजूद भाषण को अनावश्यक आधार बनाकर अडानी मसले पर चर्चा को टालने की स्थिति बनाए हुए है।
उन्होने सभापति के समक्ष संसदीय परम्पराओं का हवाला देते हुए जोर देते हुए कहा कि विपक्ष तो जनता की आवाज सदन मे उठाने के लिए हुआ करता है। जबकि प्रमोद तिवारी ने कहा कि सत्ता पक्ष का यह पहला दायित्व होता है कि वह सदन को संचालित कराने के लिए वातावरण बनाए न कि सत्ता पक्ष ही सदन को बाधित करने का उपक्रम तलाश करे।
सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्ष के उपनेता के रूप में प्रमोद तिवारी से उनकी वरिष्ठता का हवाला देते हुए संसद के सत्र संचालन मे सकारात्मक भूमिका पर जोर दिया। राज्यसभा मे गतिरोध का माहौल खत्म करने के लिए सभापति जगदीप धनखड़ के सदन एवं उसके बाहर लगातार प्रयासों की कडी के बीच प्रमोद तिवारी की महत्वपूर्ण मुलाकात से एक बार फिर राष्ट्रीय राजनीति मे प्रतापगढ़ के रसूख को महत्व मिलता दिखा है।
इसे लेकर जिले के लोगों मे गुरूवार को खुशी का भी माहौल देखा गया। मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने यहां प्रमोद तिवारी तथा उप राष्ट्रपति के बीच हुई मुलाकात की यह जानकारी दी है।
वहीं गुरूवार को विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी के नेतृत्व मे विपक्षी दलों के सांसदो ने यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के साथ संसद परिसर से विजय चौक तक अडानी मसले पर जेपीसी की मांग को लेकर विरोध मार्च की भी जानकारी होने पर रामपुर खास के कांग्रेसी गढ़ में कार्यकर्ताओं व समर्थकों का मनोबल गुरूवार को बढ़ा दिखा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ