रजनीश/ ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज मुख्य बाजार में सुलभ शौचालय निर्माण को लेकर समाजसेवी ने अधिकारीयों व व्यापारियों से मांग की है। क्षेत्र के नगवा कला निवासी समाजसेवी लक्ष्मी शंकर तिवारी ने अधिकारीयों को भेजे पत्र में कहा है कि करनैलगंज कस्बे में ग्रामीण अंचलों से खरीददारी करने के लिए हर रोज हजारों की संख्या में महिलाएं व पुरुष आते हैं। जिन्हें चौक घंटाघर सहित मुख्य बाज़ारों में लघुशंका या शौच के लिए कोई भी सार्वजनिक शौचालय दूर दूर तक दिखाई नहीं देता है। जिससे उन्हें विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ता। समाजसेवी ने मुख्यबाजार में सुलभ शौचालय के निर्माण की मांग अधिकारीयों से ही नहीं बल्कि व्यापारियों से भी की है। समाजसेवी का कहना बड़े प्रतिष्ठित व्यापारियों को भी चाहिए कि वे अपने प्रतिष्ठान में सुलभ शौचालय की सुविधा ग्राहकों को दें। इस संबंध में नगरपालिका की अधिशाषी अधिकारी प्रियंका मिश्रा का कहना है कि अभी हाल ही में गाड़ी बाजार में सुलभ इंटरनेशनल के द्वारा शौचालय का निर्माण करवाया गया है। मुख्य बाजार में जमीन के अभाव में शौचालय नहीं बन पा रहा है। वहीं उपजिलाधिकारी हीरालाल का कहना है कि समस्या के निदान हेतु संबधित को निर्देशित किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ