रजनीश / ज्ञान प्रकाश करनैलगंज(गोंडा)। नगर के कन्हैया लाल इंटर कालेज में संचारी रोग कारण व निवारण विषय पर विद्यार्थियों के माध्यम से वाद -विवाद प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
बच्चों ने भाषण के द्वारा लोगों को संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूकता संदेश दिया। इसके उपरांत जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा जिला स्वास्थ्य टीम ने किशोर एवम किशोरियों में होने वाले विभिन्न मानसिक स्वास्थ्य संबंधी विकारों के लक्षण एवम बचने के उपाय की जानकारी दी गई। जिसमें उमेश भारद्वाज,कमला मिश्रा द्वारा विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के लिए सचेत किया गया। उन लोगो ने चिंता, अवसाद, ग्रस्तता व नशा उन्मूलन पर विशेष प्रकाश डाला।
अंत में विद्यालय की एनसीसी कंपनी के कैडेटों द्वारा पुनीत सागर अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एक रैली निकाली गई, जिसके माध्यम से कैडेटों ने नदी, झील, पोखर,तालाब, सागर, महासागर आदि की साफ सफाई तथा जल श्रोतों के पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। नदियां जीवन की रेखा है, क्या तुमने गौर से देखा है।
स्लोगन पढ़कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। रैली सर्वामाई थान, दर्शन चौक, शहीद मर्द बाबा मजार से होते हुए खजुहा तालाब पहुंची। वहां पर कैडेटों ने तालाब की साफ सफाई किया। सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए विद्यालय के स्काउट प्रभारी अमित श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रवक्ता डा.राजधारी सिंह.सत्येंद्र मिश्र, दिलीप विश्वकर्मा,राकेश वर्मा, ओम प्रकाश द्विवेदी आदि ने सहयोग किया।
कार्यक्रम में संचालन शिव कुमार पाठक ने एनसीसी सीनियर कैडेट अंडर आफिसर हर्षित गोस्वामी, अंडर आफिसर रत्नेश मिश्र, सार्जेंट प्रतिभा तिवारी का सहयोग रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर राजाराम ने करते हुए जिला स्वास्थ्य समिति की टीम सभी शिक्षकों तथा कर्मचारियों के साथ साथ बच्चों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ