Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवाबगंज: दर्दनाक,कई कुंतल सरिये के नीचे दबकर युवक की मौत



पंश्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या 

नवाबगंज (गोंडा) कस्बे के पडाव मोहल्ले में स्थित एक लोहे का सामान बनाने वाली दुकान पर काम कर रहे युवक की सरिया उतारते समय कई कुंतल सरिये के नीचे दबकर मौत हो गई। दुकानदार और उसके सहयोगी घंटों मृतक के परिजनों के मान-मनौव्वल में लगे रहे। लगभग 03 घंटे चले ड्रामे के बाद पुलिस ने शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया है ।


कस्बे के पडाव मोहल्ले में स्थित एसएमआई स्कूल में बनी दुकानों में रिजवान इंटरप्राइजेज नाम की दुकान है जोकि घरों में उपयोग होने वाले लोहे से बनने वाले सामान का निर्माण करती है। इस दुकान पर कस्बे के ही कहरान मोहल्ले का रहने वाला युवक अजय उम्र 32 पुत्र नंदे मजदूरी करता था ।


बुधवार को दिन में लगभग 2:30 बजे वह ट्रक पर लदा सरिया और ईंगल आदि उतार रहा था कि कई कुंतल सरिया और ईंगल अचानक सरककर उसके ऊपर आ गिरा जिसके नीचे दबकर वह बेहोश हो गया। वहीं मौके पर मौजूद रिजवान आनन-फानन में वहां भाग गया और ट्रक भी हटवा दिया । स्थानीय लोग और परिजन अजय को नवाबगंज सीएचसी ले गये जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। 


अजय की मौत की सूचना से घर-परिवार में कोहराम मच गया। परिवार, रिश्तेदारों और सैकड़ों शुभचिंतक सीएचसी पर इकट्ठा हो गये। मौके पर पंहुचे निवर्तमान पालिका अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह और समाज सेवी अशोक सिंह ने परिजनों को ढांढस बंधाया। 


वहीं मामला दबाने की नीयत से दुकानदार और उसके सहयोगी घंटों मृतक के परिजनों की मान-मनौव्वल में जुटे रहे। लगभग 03 घंटे चली मान-मनौव्वल के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेजा। दुकानदार रिजवान पडाव मध्य पूर्वी मोहल्ले का निवर्तमान सभासद भी है।


वहीं घटना को लेकर क्षेत्रीय लोग कई तरह की चर्चायें कर रहे हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे