गोण्डा:दहेज की मांग पूरी ना होने पर शादी से इंकार करते हुए रिश्ता तोड़ दिया। पीड़ित की तहरीर पर मनकापुर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
क्या है आरोप?
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के समरुपुर गांव निवासी सदलूराम मौर्या पुत्र स्व• राम दुलारे मौर्य ने पुलिस को दिए गए तहरीर में आरोप लगाया है कि अपनी लड़की शादी मोतीगंज थाना क्षेत्र के राजापुर परसौरा गांव निवासी अशोक कुमार पुत्र बाबादीन मौर्या तय किया । लड़की की दिखाई बाद सगाई वरीक्षा गोद भराई की रस्में होने के दिन 18 फरवरी 2023 को विपक्षी अशोक कुमार मौर्या वर पक्ष परिवारजन अपने सगे संबंधियों नात रिश्तेदारों के साथ लगभग 80 लोग प्रार्थी के यहाँ आये, दुबारा लड़की देखे। उपहार स्वरुप स्वेच्छा से लगभग साढ़े चार लाख रुपए का घर पर आये विपक्षी व उनके परिवार वालों को तथा सगे रिस्तेदारों को कपड़ा नकदी व सोने की अँगूठी एवं अन्य तमाम उपयोगी वस्तुएँ भेंट किया ।
दहेज में मांगी क्रेटा कार 5 लाख नगद की मांग
दोनों पक्ष की मौजूदगी में 29 मई 2023 को सुनिश्चित हुआ । विदाई के समय विपक्षीगण अशोक कुमार मौर्या, व विनोद कुमार मौर्या पुत्रगण बाबादीन मौर्या, व बाबादीन मौर्या पुत्र स्व• सुकई मौर्या, श्रीमती द्रोपदी मौर्या पत्नी बाबादीन मौर्या, एवं वजीरगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी विपक्षी अशोक कुमार मौर्या के जीजा सहदेव मौर्या पुत्र कन्हैया लाल मौर्या एवं इनकी औरत श्रीमती ललिता आपस में एक राय होकर दहेज के तौर पर एक क्रेटा कार एवं 5 लाख 51 हजार रुपया नगद दहेज की मांग पूरी करने को कहे । दहेज की मांगें पूरी न होने पर शादी का तय रिस्ता तोड़ देने की बात कहे। साथ ही साथ
सोने की एक चैन, चार अँगूठी, एलजी 5 स्टार फिज, वोल्टाज वाशिंग मशीन, ए.सी. कूलर, वायरलेस रंगीन टी.वी. अन्य कई प्रकार की घरेलू उपयोगी मंहगी चीजों की मांग किये ।
रिश्तेदारों की बुलाई पंचायत
पीड़ित ने काफी मान मनौबल किया और लोग भी समझाये बुझाये दहेज की मांगे पूरी करने में असमर्थता व्यक्ति किया। जिससे विपक्षीगण खासा नाराज हो गये। सगे सम्बन्धियों के माध्यम से प्रार्थी समस्या सुलझाने की प्रयास पंचायत करता रहा । इसी बीच विपक्षी अशोक कुमार मौर्या ने गोण्डा सिटी में जमीन का बैनामा कराने में रुपये कम पड़ने की बात कहकर पीड़ित से सात लाख रुपया बतौर उधार शादी से पहले वापस कर देने का वादा किया । पीड़ित ने पाँच लाख रुपया का इन्तजाम करके 15 मार्च 2023 को विपक्षी अशोक कुमार मनकापुर में मौर्या को पाँच लाख रुपया नगद दिया । दहेज के लोभी विपक्षी व विपक्षी के परिवार वालो ने दहेज की मांगे पूरी न कर पाने की बात कहने पर शादी करने से साफ तौर पर इन्कार कर दिये है। मान-मनौवल पंचायत का कोई असर नही पड़ा ।
क्या हुआ नुकसान
आरोप है कि टेण्ट व शादी स्टेज की बुकिंग फनीचर बुकिंग बेड सिंगारदानी आदि बनवाने के लिए एवं खाना शादी में बनाने के लिए बार्वची बुकिंग कराने में लगभग 70 हजार रुपया का एडवांस भुगतान कर चुका है। शादी टूटने पर प्रार्थी का रुपया डूब जायेगा ।उधार के तौर पर लिए रुपया वापस करने में आना कानी करते हुए इन्कार कर रहे है।
बोले प्रभारी निरीक्षक
प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ