Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

डा.वीरेन्द्र के निधन पर शिक्षण संस्थानों में शोक सभाएं, सांसद प्रमोद ने दी श्रद्धांजलि



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। नगर के ख्यातिप्राप्त चिकित्सक डा. वीरेन्द्र मिश्र के निधन पर शनिवार को भी यहां शिक्षण संस्थानों तथा तहसील परिसर आदि स्थानों पर शोक श्रद्धांजलियों का सिलसिला जारी दिखा। 


राज्यसभा मे विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी दोपहर उनके आवास पहुंचे और स्व. डा. मिश्र के चित्र पर माल्यार्पण कर स्वयं तथा विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की। पारिवारिक खाटी समर्थक डा. वीरेन्द्र के निधन से दुखी प्रमोद तिवारी परिजनों से मिले तो उनका गला भर आया। 


वहीं शनिवार के दोैरे मे सांसद प्रमोद तिवारी को डा. वीरेन्द्र की स्मृति में स्वयं को कई कार्यक्रमों मे भी लोगों से माल्यार्पण न करने का अनुरोध करते हुए देखा गया। इधर कई शिक्षण संस्थानों के अध्यक्ष व प्रबंधक रहे डा. वीरेन्द्र के निधन पर शिक्षण संस्थानों मे शिक्षकों व छात्र छात्राओं की शोकसभा में पुष्पांजलि अर्पित की गयी। 


बहुगुणा पीजी कालेज, रामअंजोर मिश्र इण्टर कालेज, पुनीत इण्टर कालेज, कमला नेहरू बालिका इण्टर कालेज, पुनीत आईटीआई तथा पहाड़पुर स्थित बीडी दुबे इण्टर कालेज में शोक सभाओं के बाद विद्यालय में अनाध्याय दिखा। 


शोकसभाओ में प्रधानाचार्य सुनील कुमार शुक्ल, प्रधानाचार्य अखिलेश पाण्डेय, प्रधानाचार्या शोभा श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य बीएन तिवारी, सिद्धार्थ आदि ने डा. वीरेन्द्र के व्यक्तित्व को अविस्मरणीय बताया। इधर तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने भी शोक सभा कर समाजसेवी डा. वीरेन्द्र मिश्र के निधन पर उन्हें फुल कोर्ट रिफ्रेंस ऑनर दिया। अध्यक्षता संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व संचालन महामंत्री धीरेन्द्र शुक्ल ने किया। 


अवध बार एसोशिएसन के पूर्व महामंत्री पं. रामसेवक त्रिपाठी ने यहां डा. वीरेन्द्र के वृहद व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर उपाध्यक्ष लाल विनोद प्रताप सिंह, टीपी यादव, राजेन्द्र मिश्र, राव वीरेन्द्र सिंह, विकास मिश्र, रामलगन यादव, राममोहन सिंह, देवी प्रसाद मिश्र, शैलेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, देशराज यादव, विपिन शुक्ल, सुरेश मिश्र मदन, दिनेश मिश्र, केके शुक्ला, कमलेश तिवारी, राजेश तिवारी, विजय श्रीवास्तव व सुमित त्रिपाठी आदि अधिवक्ता रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे