अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के बलरामपुर चीनी मिल मे बलरामपुर फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे नौ दिवसीय सिलाई स्कूल का समापन बुधवार को मिल के प्रधान मुख्य प्रबंधक निष्काम गुप्ता द्वारा सिलाई मशीनों तथा प्रमाण पत्र वितरण के साथ किया गया ।
बलरामपुर चीनी मिल द्वारा प्रायोजित बलरामपुर फाउंडेशन के माध्यम से विभिन्न सामाजिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है । इसी क्रम में 3 अप्रैल को बलरामपुर फाउंडेशन एवं उषा इंटरनेशनल के सहयोग से चीनी मिल परिसर में 9 दिवसीय सिलाई स्कूल की शुरुआत कराई गई जिसका समापन 12 अप्रैल को मुख्य प्रधान प्रबंधक निष्काम गुप्ता द्वारा प्रतिभागियों को सिलाई मशीन प्रमाण पत्र तथा सिलाई किट वितरण कर किया गया ।
समापन अवसर पर बोलते हुए मुख्य प्रधान प्रबंधक निष्काम गुप्ता ने कहा कि बलरामपुर फाउंडेशन द्वारा सभी महिलाओं को उषा सिलाई मशीन दी गई है तथा 9 दिनों तक उन्हें सिलाई कढ़ाई की बारीकियां सिखाई गई । उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को सुझाव दिया कि सभी महिलाएं अपने अपने ग्राम में जाकर सिलाई खोले तथा अधिक से अधिक महिलाओं को स्वावलंबी बनाएं ।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना ही बलरामपुर फाउंडेशन के इस कार्यक्रम का उद्देश्य है । समापन अवसर पर बोलते हुए प्रधान प्रबंधक विधि एवं कार्मिक राजीव अग्रवाल ने बताया कि सिलाई स्कूल का समापन होने के पश्चात प्रत्येक महिला का यह कर्तव्य है कि वह जो भी इस कैंप में सीखी हैं उसका प्रचार प्रसार करके अपने अपने गांव की अन्य महिलाओं को भी महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करें, जिससे प्रत्येक महिला अपने परिवार की आमदनी बढ़ाने एवं अन्य महिलाओं को सिखा कर उन्हें भी इस ओर जागरूक करने में सहायक हो ।
इस अवसर पर चयनित महिलाओं में रेशमी शुक्ला सिरसिया, गायत्री यादव जोरावरपुर, नीलम वर्मा धुसाह संजू खगई जोत, पूनम महादेव मिश्र, श्याम कली सेखुई, शालिनी त्रिपाठी गनवरिया, पूजा देवी कलवारी, गुड़िया मिश्रा सोनार, मीरा देवी जेवनार, मैना देवी सोनपुर, रोली देवी शंकरपुर, गीता देवी कोयलरा, सोनी सिंह मखनहा, मीनाक्षी गोपालपुर, रंजीता दुल्हापुर, कमलेश कुमारी अजबनगर, अनीता देवी महजिदिया, अनारकली बिशुनापुर, अनीता यादव बालपुर चौकी को प्रमाण पत्र एवं सिलाई मशीन व सिलाई से संबंधित अन्य सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया ।
सभी को सलाह दी गई कि वह अपने अपने गांव में एक ट्रेनिंग स्कूल अवश्य खोलें । इस अवसर पर चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक यांत्रिकी योगेंद्र सिंह बिष्ट, प्रधान प्रबंधक पावर केमिकल एमके अग्रवाल, अपर प्रधान प्रबंधक वाणिज्य बीएन ठाकुर, अपर प्रधान प्रबंधक उत्पादन एसडी पांडे, प्रधान प्रबंधक क्यूसी उदयवीर सिंह, प्रधान प्रबंधक डीपी सिंह, मुख्य प्रबंधक स्टोर पवन तिवारी, श्रम कल्याण अधिकारी एसपी सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक हरीश सिंह एवं सहायक कार्यालय अधीक्षक सचिन वर्मा, उषा इंटरनेशन के प्रशिक्षक मीरा त्रिपाठी, बबिता जैन, महेश पांडे, समन्वयक, विजय पांडे, टेक्नीशियन धर्मेंद्र व राजित राम उपस्थित रहे । उन्होंने सभी महिलाओं को सिलाई मशीन व प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए उनकी प्रशंसा भी की ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ