रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। नगर में संचालित कन्हैयालाल इण्टर कालेज से एसडीएम की अगुवाई में एक मतदाता जागरूकता रैली का अयोजन किया गया। मंगलवार को निकाली गयी इस रैली को एसडीएम हीरालाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली नगर के प्रमुख मार्गो स्टेशनरोड, चौक घंटाघर, गाड़ी बाजार, नगर पालिका होते हुए पुनः कालेज परिसर में समाप्त हुई। मतदाता रैली में सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। वोट हमारा अधिकार, इसका करो न तुम बहिष्कार। आधी रोटी खाएंगे, वोट डालने जाएंगे। चाहे जो मजबूरी है, वोट डालना जरूरी है इत्यादि स्लोगन के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने लोगों को जागरूक किया।
रैली में एनसीसी व स्काउट के प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कालेज के प्रधानाचार्य मेजर राजाराम ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज में प्रत्येक मतदाता को मतदान अवश्य करना चाहिए, जिससे एक अच्छी एवं शुद्ध सरकार का गठन हो सके।
कार्यक्रम में तहसीलदार नरसिंह नरायन वर्मा, नायब तहसीलदार रोहित कुमार, लेखपाल सुजीत भारती व रमेश कुमार, प्रवक्ता संजय यादव, अमित श्रीवास्तव, राकेश वर्मा, शिवकुमार पाठक आदि शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ