रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। दो दिन पूर्व नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को दहेज हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक करनैलगंज सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि 2 दिन पूर्व ग्राम भितिहा में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसका शव दो मंजिला मकान में पंखे के हुक से लटकता पाया गया था। जिसमें मृतका के परिजनों द्वारा दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमें में वांछित अभियुक्त शिवम तथा गया प्रसाद निवासी ग्राम भितिहा को गिरफ्तार किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ