रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली पुलिस ने घर में घुसकर नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म करने एवं षड्यंत्र रचने के आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि ननकऊ उर्फ शमीम खान निवासी ग्राम बेलहरी के विरुद्ध धारा 147, 376, 420, 468, 352, 504, 120 बी तथा पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था और गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ उपनिरीक्षक कुबेर तिवारी, कांस्टेबल अवनीश यादव, सूर्य प्रताप सिंह, एकता सिंह के टीम को लगाया गया था। अभियुक्त के दरवाजे से उसे गिरफ्तार किया गया। उसके पास से दो अदद आधार कार्ड भी पाए गए जो षड्यंत्र करके बनाया गया था। अभियुक्त ने एक नाबालिग के घर में घुसकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया था। जिसमें वह वांछित चल रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और न्यायालय भेज दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ