वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ के दिलीपपुर में परहित सरिस धर्म नहीं दूजा तुलसीदास जी द्वारा लिखित इस वाक्य को चरितार्थ करते हुए राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम अंतर्गत सदगुरु सेवा संघ चित्रकूट द्वारा आंखों की जांच के लिए एक निःशुल्क शिविर का आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंशुमान सिंह के प्रयास से भव्या गेस्ट हाउस दिलीपपुर मे हुआ।
इस परोपकारी कार्य हेतु भव्या गेस्ट हाउस ने भी अपनी सारी सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की। इस शिविर मे दर्जनों लोगों ने ना सिर्फ अपनी आंख की जांच करवाई बल्कि चश्मा भी बनवाए।
सदगुरु सेवा संघके डाक्टर पंकज गुप्ता से बात करने पर उन्होंने बताया की जांच में जिनको मोतियाबिंद की शिकायत होगी उन्हें आगामी २५ मई को चित्रकूट नेत्र चिकित्सालय की बस द्वारा निःशुल्क उन्हें चित्रकूट ले जाया जाएगा ।ऑपरेशन रहना खाना एवम सब फ्री रहेगा।
संस्थान की बस उन लोगों को दिलीपपुर से ले जाएगी तथा ऑपरेशन के पश्चात निःशुल्क लाकर इनके गंतव्य स्थान पर छोड़कर जाएगी।
शिविर मे नेत्र परीक्षण अधिकारी डाक्टर पंकज गुप्ता के साथ डाक्टर पंचदेव मिश्रा परामर्श दाता विनय मिश्रा चश्मा विशेषज्ञ बृजेश यादव एवं मेडिसिन विभाग से नरोत्तम सिंह ने अपनी सेवाएं दी।
इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंशुमान सिंह जिला महामंत्री नितीश श्रीवास्तव, मदन पाल, अविनाश सिंह, रवि शंकर युवा मोर्चा के अन्य साथियों के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने मे लगे रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ