उमेश तिवारी
महराजगंज में भारत - नेपाल सीमा के केवटलिया गांव के पास निर्माणाधीन इंट्रीग्रेटेड चेकपोस्ट के सीमा को लेकर भारत - नेपाल के अधिकारियों ने मौके पर जाकर जायजा लिया। बता दें कि सोनौली के पास 110 एकड़ जमीन पर इंट्रीग्रेटेड चेक पोस्ट का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। सीमा विवाद को लेकर नेपाल के अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई। जिसके बाद आपसी सहमति से कार्य शुरू कराया गया।
भारत - नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए साथ ही व्यापार को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने इंट्रीग्रटेड चेक पोस्ट बनाने का निर्णय लिया था। इसके लिए काम भी शुरू करा दिया गया है।
सीमा पर बाउंड्रीवाल एवं अन्य निर्माण कार्य पर नेपाल के अधिकारियों ने आपत्ति जताई थी। जिसके बाद दोनों देशों के अधिकारियों की आज एक बैठक हुई। इस बैठक में आपसी सहमति से निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया। इंट्रीग्रेटेड चेक पोस्ट बन जाने से सीमा पर जाम की समस्या से तो निजात मिलेगा ही साथ ही अवैध गतिविधियों पर भी अंकुश लगेगा।
उपजिलाधिकारी नौतनवां दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि इंट्रीग्रेटेड चेकपोस्ट के सीमा को लेकर नेपाल के अपर जिलाधिकारी राम चंद्र अर्याल , नेपाल पुलिस के एसपी भारत बहादुर बीके , एपीएफ दीपक कुमार थापा , भारतीय डिप्टी इन्वेस्टिगेशन डायरेक्टर हेम कांता पांडेय , एसएसबी कार्यवाहक कमांडेंट बरुन कुमार आदि लोगों मौजूदगी में भारत नेपाल सीमा का अवलोकन किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ