उमेश तिवारी
महराजगंज :नौतनवा कस्बे के अस्पताल चौराहे के पास एक 14 चक्का ट्रक और रोडवेज बस की भिड़ंत में दोनों वाहनों के चालकों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है।
मिली खबर के मुताबिक बीते देर रात को गोरखपुर की तरफ से सोनौली के लिए जा रही सोनौली डीपो की रोडवेज बस सोनौली से नौतनवा रेलवे माल गोदाम जा रही एक मालवाहक ट्रक से आपस में कस्बे के भगत सिंह चौराहे के पास मोड़ पर दोनों आमने सामने भिड़ गए। परिणाम स्वरूप दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए है।
जबकि रोडवेज का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। ट्रक बिजली का पोल तोड़ते हुए एक दुकान में घुस गई है। एक स्कूटर को भी रौंद दिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाई है।घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा है।
प्रशासन के लोग वाहनों को हटवाने की व्यवस्था में जुटे हुए हैं। इस संबंध में चौकी प्रभारी नौतनवा ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि यह दुर्घटना देर रात की है। दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें अस्पताल भिजवाया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ