रजनीश ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। भाजपा विधायक ने प्रत्याशी के समर्थन में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। उन्होंने अभी नहीं तो कभी नहीं का नारा देकर चुनावी हलचल तेज कर दिया है।
निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी व विधायक चुनावी मैदान में जोर शोर के साथ उतर चुके हैं। सोमवार को नामांकन के अंतिम दिवस नगर के साहू गेस्ट में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में नामांकन सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें नगर पालिका परिषद करनैलगंज की भाजपा प्रत्याशी रामलली पत्नी रामजीलाल मोदनवाल व नगर पंचायत परसपुर के भाजपा प्रत्याशी वासुदेव सिंह के समर्थन में करनैलगंज विधायक अजय सिंह, सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, साकेंद्र वर्मा, अक़बाल बहादुर तिवारी, राकेश प्रताप सिंह, विद्याभूषण द्विवेदी, विष्णु प्रताप नारायण, अमित सिंघानियां, अशोक सिंह, मोहित पाण्डेय सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारीयों ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।
विधायक अजय सिंह ने कहा कि इस बार करनैलगंज की नगर पालिका में हर हाल में भाजपा का चेयरमैन बैठाना है। जो हर जाति वर्ग को एक नजरिये से देखे व सरकार की मंशा पर खरा उतरे।
कार्यक्रम में रमाशंकर गिरि, सुनील पुरी, बृजेश शर्मा, लक्ष्मीचंद्र खेतान, कृष्ण गोपाल वैश्य, डॉ.परमेश्वर सिंह, सुनील सिंह, विवेक सिंह, आशीष सोनी, देवेंद्र दीक्षित, आशीष गिरि, अन्नू बाबा, संजय यज्ञसेनी, अर्चित पाण्डेय, राम कुमार मौर्य, चंद्रशेखर गोस्वामी, नीरज वैश्य, अप्पू मोदनवाल, अनिल गुप्ता, चन्दन गौड़, श्याम किशोर मिश्र, श्यामजी गुप्त, निखिल खेतान, शशांक सिंह आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ