Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जन्म जयंती मनाई गई



वेदव्यास त्रिपाठी   

प्रतापगढ़: न्यायविद, अर्थशास्त्री, राजनीतिक एवम समाज सुधारक और भारतीय संविधान के निर्माता " भारत रत्न" बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर  की जन्म जयंती एवं विश्वभर में सत्य, शांति, प्रेम एवं करुणा के संदेश का प्रसार करने वाले भगवान महावीर जी की जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय, इन्दिरा भवन, अम्बेडकर चौराहा, प्रतापगढ़ में स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई गई l कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ लाल जी त्रिपाठी एवं संचालन नगर अध्यक्ष इरफान अली ने किया l

अध्यक्षता कर रहे डॉ लाल जी त्रिपाठी ने कहा कि भारत रत्न डॉ. बी. आर. अम्बेडकर ने अपने जीवन के 65 वर्षों में देश को सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, धार्मिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, औद्योगिक, संवैधानिक इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों में अनगिनत कार्य करके राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया l राष्ट्र निर्माण में उनके द्वारा दिए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने कहा कि डॉ.भीमराव अंबेडकर जी ने समता, समानता, बन्धुता एवं मानवता आधारित भारतीय संविधान को 02 वर्ष 11 महीने और 17 दिन के कठिन परिश्रम से तैयार कर 26 नवंबर 1949 को तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को सौंप कर देश के समस्त नागरिकों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और व्यक्ति की गरिमा की जीवन पध्दति से भारतीय संस्कृति को अभिभूत किया।नगर अध्यक्ष इरफान अली ने बताया कि डॉ.भीमराव अंबेडकर जी ने निर्वाचन आयोग, योजना आयोग, वित्त आयोग, महिला पुरुष के लिये समान नागरिक हिन्दू संहिता, राज्य पुनर्गठन, बडे आकार के राज्यों को छोटे आकार में संगठित करना, राज्य के नीति निर्देशक तत्व, मौलिक अधिकार, मानवाधिकार, काम्पट्रोलर व ऑडीटर जनरल, निर्वाचन आयुक्त तथा राजनीतिक ढांचे को मजबूत बनाने वाली सशक्त, सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक एवं विदेश नीति बनाई lअंबेडकर जयंती में मुख्य रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. वी के सिंह, पीसीसी सदस्य डॉ प्रशांत देव शुक्ला, कोषाध्यक्ष एवं कार्यालय प्रभारी वेदांत तिवारी, आशुतोष तिवारी,अशोक सिंह मुन्ना,पूर्व प्रत्याशी रानीगंज मौलाना वाहीद, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम शिरोमणि वर्मा, अश्वनी उपाध्याय, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज कश्यप, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष उत्सव भूषण पाल, राम धन यादव,अब्दुल रहमान, जमुना प्रसाद पांडेय, संजय इस्तियाक, श्याम शंकर तिवारी,अजित सिंह, बबलू पांडेय,विश्वास सिंह आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे