उमेश तिवारी
महाराजगंज : श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के गोरखपुर-महराजगंज हाईवे के सेमरा चंद्रौली में गुरुवार दोपहर बाद एक बड़ा हादसा हो गया। बाइक से घर लौट रहे पिता-पुत्र को सामने से आ रही पेंट लदी पिकअप से ठोकर लग गई। इस हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर के रहने वाले रामकेवल (44) व उनका बेटा नीतीश भारती (16) गुरुवार दोपहर बाद बाइक से महराजगंज से घर की ओर लौट रहे थे। भिटौली और परतावल के बीच सेमरा चंद्रौली के पास परतावल की ओर से महराजगंज की ओर जा रही पेंट लदी पिकअप ने बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में रामकेवल व नीतीश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद पिकअप सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप में रखा पेंट सड़क पर बिखर गया, जिससे हाईवे जाम की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पेंट किनारे कराते हुए सड़क पर आवागमन सामान्य कराया। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार पिकअप पलटने के बाद चालक शीशा तोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंचे एसआई संदीप यादव ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पिंकअप चालक गाड़ी छोड़ कर भाग गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ