अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर सहित पूरे प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा ने अंक बढ़ाने तथा फेल छात्रों को पास कराने के नाम पर छात्र-छात्राओं के पास साइबर अपराधियों द्वारा फोन करके धन की मांग किए जाने की सूचना मिल रही है, जो पूरी तरह से असत्य व भ्रामक है । जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम ने सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के पत्र का हवाला देते हुए जानकारी दी है कि कुछ साइबर अपराधी माध्यमिक शिक्षा परिषद की सुचिता पर सवाल पैदा करना चाह रहे हैं । ऐसे अपराधी निजी स्वार्थ में छात्र छात्राओं को गुमराह तथा भ्रमित करने का काम कर रहे हैं । उन्होंने जनपद के समस्त हाईस्कूल व इंटरमीडिएट सहित तमाम छात्र छात्राओं को आगाह किया है कि यदि किसी प्रकार का कोई भी फोन अथवा मैसेज उन्हें परीक्षा में अंक बढवाने अथवा फेल परीक्षार्थियों को पास कराने के संबंध में प्राप्त होता है तो उसकी सूचना तत्काल उनके कार्यालय में उपलब्ध कराएं, जिससे कि ऐसे अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर कड़ी कार्रवाई की जा सके ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ