Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जनता के अधिकार की रक्षा के लिए लोकतंत्र में आवाज उठाने की स्वतंत्रता अपरिहार्य :प्रमोद तिवारी



कुलदीप तिवारी 

लालगंज प्रतापगढ़। नगर पंचायत के दीवानी वार्ड के मनीपुर चंदापुर बाग में रविवार की शाम जन अभिनंदन समारोह के तहत विशाल संकल्प सभा का आयोजन हुआ। समारोह में सार्वजनिक क्षेत्र में उत्कृष्ट लोक सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले जनप्रतिनिधियों का सम्मान भी किया गया। जनसभा को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि विकास तथा लोगों के मौलिक अधिकारों को बनाए रखने के लिए लोकतंत्र में हर किसी को आवाज उठाने की स्वतंत्रता ही दीर्घ कालिक प्रजातंत्र की गरिमा हुआ करती है। उन्होने कहा कि लालगंज को विकास तथा हर क्षेत्र में मजबूत ढांचे के लिए उनका प्रयास इसे सर्वाधिक विकसित और जिला स्तरीय सुविधाओं के लिए केंद्रित बनाने की प्राथमिकता में है। राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने जनता को भरोसा दिलाया कि यहां विकास की खूबसूरती सदैव हर नागरिक को अवसर की समानता के साथ हर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ मुकाम के लिए बेहतर संसाधनों की उपलब्धता से सदैव आच्छादित दिखेगा। उन्होने लालगंज के विकास की सार्थकता की देन ठहराते हुए इसे शिक्षा के हब के रूप में प्रदेश भर में मिल रही पहचान को एक बड़ी गौरव गाथा बताया। जनसभा मंे करीब चार से पांच हजार की उमड़ी भीड़ से उत्साहित प्रमोद तिवारी ने अनवरत विकास में रामपुर खास की जनता के मिल रहे लगातार सहयोग को ही असली ताकत करार दिया। प्रमोद तिवारी ने यह भी संकल्प जताया कि भविष्य का लालगंज रामपुर खास के विकास माॅडल का एक सर्वोत्तम माॅडल दिखेगा। जनसभा की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं कांगे्रस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि रामपुर खास की छवि आज पूरे प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ विकास की क्षमता की पहचान है। उन्होने कहा कि यह क्षेत्र प्रशासनिक सेवा से लेकर प्रदेश एवं देश के निर्माण में अपनी प्रतिभाओं व विभिन्न मंचों से सराहनीय भूमिका के कारण ही उत्तर प्रदेश का विशिष्ट क्षेत्र होने का गौरव रखता है। उन्होने इन उपलब्धियों के लिए महिलाओं तथा युवाओं और प्रबुद्ध वर्ग के साथ आम लोगों की हर कदम पर विकास यात्रा में भागीदारी बनाए रखने का सेहरा भी दिया। विशिष्ट अतिथि शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने कहा कि विकास तथा क्षेत्र के गौरव को बढाने के लिए सभी को मिल जुलकर सशक्त भूमिका का सदैव रचनात्मक योगदान देना चाहिए। शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने भी लोगों को भरोसा दिलाया कि लालगंज को सर्वश्रेष्ठ विकास की मंजिल तक पहुंचाने के लिए वह अपना योगदान सदैव वरियता पर बनाए रखेगें। कार्यक्रम में शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी को लगातार दूसरी बार विधान परिषद सदस्य निवार्चित होने पर अंगवस्त्रम तथा प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक चेयर पर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी तथा ब्लाक प्रमुख अमित सिंह पंकज द्वारा आयोजन समिति की ओर से राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना को भी अभिनंदन पत्र प्रदान कर सारस्वत सम्मान से नवाजा गया। संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल व आभार प्रदर्शन कार्यक्रम की संयोजिका अनीता द्विवेदी ने किया। जनसभा को केडी मिश्रा, हजरत मौलाना रहमानी मियां, छोटेलाल सरोज, दयाराम वर्मा,डाॅ. शक्तिधर नाथ पांडेय, रामफेर यादव, आचार्य शिवमूर्ति शास्त्री,  रामलखन जायसवाल, मो. रईस ने भी सम्बोधित कर क्षेत्रीय विकास पर प्रकाश डाला। इसके पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना का जोरदार स्वागत भी लोगों द्वारा देखने को मिला। स्वागत से प्रसन्न दिख रहे प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना को भीड़ के बीच से मंच तक पहुंचने में ही करीब आधे घंटे लग गए। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद महिलांए विधायक मोना पर पुष्प वर्षा करती दिखी तो व्यापारियों व अधिवक्ताओं एवं किसानों आदि में प्रमोद तिवारी के माल्यार्पण किए जाने की लम्बी लाइन भी उत्साह का माहौल लिए दिखी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे